NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
शालिना अमेरिका में मिशिगन का फेडरल जज बनने वाली प्रथम भारतीय बनी: जानिए शालिना के बारे में

अमेरिका में भारतीयों को गर्ववांवित कराने में एक और नाम जुड़ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के जजों की लिस्ट में शालिना डी कुमार को (Shalina D Kumar) मिशिगन का फेडरल जज नामित किया है। शालिना मिशिगन का फेडरल जज बनने वाली प्रथम भारतीय के साथ पहली एशियाई हैं जो इस पद तक पहुंची हैं।

व्हाइट हाउस (White House) ने बताया कि शालिना को सिविल और क्रिमिनल दोनों तरह के मामलों की अच्छी जानकारी है और वह 2007 से ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ मिशिगन में ऑकलैंड काउंटी सिक्स्थ सर्किट कोर्ट में कार्यरत भी है। 2018 में उन्होंने मिशिगन सुप्रीम कोर्ट द्वारा इसी कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।

व्हाइट हाउस ने बताया कि शालिना को मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहने की वजह से दीवानी और फौजदारी दोनों ही तरह के मामलों का अनुभव रहा है। बता दें कि शालिना मिशिगन में पहली ऐसी महिला न्यायाधीश होगी जो दक्षिण एशियाई मूल की है। शालिना ने 1993 में मिशिगन विश्वविद्यालय से स्नातक की और 1996 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ डेट्रॉयट-मर्सी स्कूल ऑफ लॉ से पढ़ाई की।

शालिना को 20 अगस्त 2007 को ओकलैंड काउंटी में सिक्स्थ सर्किट कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। मिशिगन के पूर्व गवर्नर जेनिफर ग्रानहोम ने न्यायाधीश जीन श्नेल्ज के सेवानिवृत्त होने पर इनकी नियुक्ति की। इसके बाद शालिना 2008 में अदालत के लिए चुनी गईं और फिर 2014 में वह दोबारा न्यायाधीश का पदभार संभाला। इन्हें अब तक कई अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वह ऑकलैंड कंट्री बार एसोसिएशन की सदस्य भी हैं।