NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
शर्मनाक: TMC में शामिल होने से पहले 150 बीजेपी कार्यकर्ताओं को किया गया सैनेटाइज

राजनीति में दल बदल करने यानी एक पार्टी से दूसरे पार्टी में शामिल होने की परंपरा सदियों से चलती आ रही है। कई पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौक़ा देखकर अपनी स्वेक्षा से पार्टी बदल लेते है। लेकिन हाल ही में पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले का एक विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिनमें बीजेपी के 150 कार्यकर्ता ‘शुद्धिकरण’ अनुष्ठान के बाद तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए है।

मामला बीरभूम का है। जब उन्‍होंने टीएमसी की सदस्‍यता ली तो उन्‍हें सैनेटाइजर से नहलाया गया। बीरभूम के एक स्थानीय नेता ने बताया कि इन भाजपा कार्यकर्ताओं में बीजेपी का ‘वायरस’ था, जिसे सैनेटाइजर से साफ किया गया है। इस पूरे मामले का एक एक वीडियो सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में स्थानीय नेताओं को कीटाणुनाशक का छिड़काव करने के लिए स्वच्छता उपकरण का उपयोग करते हुए देखा जा सकता है।

आपको बता दें कि इससे पहले हुगली में 200 बीजेपी कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। टीएमसी में जाने से पहले इन कार्यकर्ताओं ने अपने सिर के बाल तक मुंडवा लिए और यहां तक की गंगाजल छिड़क कर शुद्धिकरण भी किया। गौरतलब है कि विधासनभा चुनाव में टीएमसी की जीत के बाद पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिलों से कई भाजपा कार्यकर्ता अब तक टीएमसी में लौट चुके हैं।