NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
शर्मनाक : बाइक पर मां की लाश लादकर 80 किमी ले गए बेटे…

मध्य प्रदेश के शहडोल से सोमवार को दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई। जिले के मेडिकल कॉलेज की लापरवाही से मानवता शर्मसार होती दिखाई दी।

यहां एक मां की मौत पर बेटों को जब शव वाहन नहीं मिला, तो वह उनके शव को लकड़ी से बांधकर बाइक पर ले गए।

मजबूर बेटों ने बताया कि अस्पताल में न इलाज मिला और न ही मौत के बाद शव वाहन उपलब्ध कराया गया।

प्राइवेट शव वाहन वाले ने 5 हजार रुपए मांगें, लेकिन परिजनों के पास इतने पैसे नहीं थे। आखिरकार बेटों ने मां के शव को बाइक पर घर ले जाना सही समझा।

मृतक महिला के बेटों का आरोप है कि अनुपपुर जिले से शहडोल मेडिकल कॉलेज में अपनी मां का इलाज कराने आए थे, लेकिन यहां समुचित इलाज नहीं मिलने से उनकी मां की मौत हो गई।

वहीं, सूत्रों की मानें तो मेडिकल कॉलेज में एंम्बुलेंस की सुविधा ही नहीं है, जिसके कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।