Shamita Shetty ने बहन Shilpa Shetty की Nikamma के साथ वापसी पर लिखा प्यार भरा नोट

Shilpa शेट्टी की फिल्म निकम्मा के साथ पूरे 14 साल के लंबे ब्रेक के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। ऐसे में यह उनके और उनकी फैमिली के लिए काफी बड़ा और खुशी का दिन है। इस मौके पर शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी ने अपनी मुंकि को स्पेशल डे पर विश किया है।

https://www.instagram.com/p/CeSo1TPt976/?utm_source=ig_web_copy_link

Shamita ने Shilpa के साथ एक खूबसूरत सेल्फी पोस्ट करते हुए फिल्म की पूरी टीम को रिलीज के लिए कॉन्ग्रैचुलेट किया है। साथ ही इस पोस्ट में उन्होंने शिल्पा को बिग स्क्रीन्स पर उनकी वापसी के लिए खास शुभकामनाएं भी दी हैं। शमिता ने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए बताया है कि वो अपनी बहन के कमबैक को लेकर कितनी उत्साहित हैं और साथ ही लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील भी की है।

https://www.instagram.com/p/Ce5bzVSLq0o/?utm_source=ig_web_copy_link

Shamita ने सेल्फी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ऑल द बेस्ट फॉर निकम्मा मुंकि !!! पूरी टीम को कॉन्ग्रैचुलेशन्स और ऑफकोर्स इतने सालों के बाद बड़े पर्दे पर वापसी के लिए मेरी मुंकी को भी बधाई, मैं आपके के लिए बहुत एक्साइटेड हूं…थिएटर्स में निकम्मा रिलीज हो गई है, प्लीज जाइए और देखिए।”

साफ है Shamita अपनी बहन Shilpa Shetty से कितना प्यार करती है, वो उनके इस प्यारे पोस्ट के जरिए समझा जा सकता है।

https://www.instagram.com/tv/Ce0v6MuFbZB/?utm_source=ig_web_copy_link
 
हालांकि, Shamita Shetty इस समय यूके में अपने पूरे परिवार के साथ हॉलीडेज पर हैं, लेकिन उनके पास प्रोजेक्ट्स का दिलचस्प लाइनअप है। राकेश बापट के साथ उनके म्यूजिक वीडियो के अलावा, उनके पास कई और प्रोजेक्ट भी हैं, जिससे उनके फैन्स को लगातार एंटरटेनमेंट का डोज मिलने वाला है।