NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
शरद पवार ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, क्या बीजेपी और एनसीपी मिलकर महाराष्ट्र में बनाएगी सरकार

महाराष्ट्र की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के चीफ शरद पवार ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। पीएम आवास पर दोनों नेताओं की मीटिंग करीब एक घंटे तक चली। जानकारी के अनुसार यह मुलाकात सुबह 10:30 बजे हुई थी।

इससे पहले शरद पवार ने कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल से भी मुलाकात की थी। इन मुलाकातों के कई मायने तलाशे जा रहे हैं। ऐसी चर्चा होनी शुरू हो गई है कि बीजेपी और एनसीपी मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना सकती है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार कुछ दिनों पहले ही हुआ है, जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मुख्य दावेदार माना जा रहा था,लेकिन फडणवीस केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं बन पाए। इसका मतलब यह निकाला जा रहा है कि महाराष्ट्र में राजनीतिक समीकरण कभी बन रहे हैं तो कभी बिगड़ रहे हैं।

शिवसेना ने भी कहा है कि वह अब भी वहीं पर खड़े होकर बीजेपी का इंतजार कर रही है,जहां से बीजेपी ने उसका साथ छोड़ा था। अगर जब भी महाराष्ट्र बीजेपी-शिवसेना की सरकार बनेगी तो 50-50 का फॉर्मूला होगा।

अब अगर एनसीपी की बात करे तो देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बन सकते हैं, शायद इसलिए वह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुए।

दिल्ली में कल शरद पवार ने कल दो बैठकें की थी। पहली मुलाकात पीयूष गोयल से और दूसरी मुलाकात राजनाथ सिंह से की थी। अब आज पीएम मोदी से हुई मुलाकात का मतलब है कुछ खिचड़ी तो जरूर पक रही है।