Share Market: उतार-चढ़ाव के बीच खुला शेयर बाजार, गिरावट के साथ शुरू हुआ सेंसेक्स मिनटों बाद ही बढ़त पर पहुंचा
उतार-चढ़ाव के साथ आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत हुई है। दरअसल आज सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत लाल निशान पर हुई थी। लेकिन बाजार खुलने के मिनटों बाद ही यह हरे निशान पर कारोबार करने लगा।
सुबह 9:39 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 232.41 अंक यानी 0.42 फीसदी बढ़कर 55696.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 48.20 अंक (0.29 फीसदी) ऊपर 16643.10 पर था।
Indices erase early losses, #Sensex rises nearly 300 points, #Nifty above 16,650-mark led by banks and financialshttps://t.co/zZ0zbi284Y #ExpressBiz
— The Indian Express (@IndianExpress) March 11, 2022
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 293.52 अंक (0.53 फीसदी) नीचे 55170.87 पर और निफ्टी 86.40 अंक (0.52 फीसदी) नीचे 16508.50 पर था। तब 1070 शेयरों में तेजी आई, 838 शेयों में गिरावट आई और 87 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें, तो बैंक फाइनेंस सर्विस, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक प्राइवेट बैंक और रियल्टी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
पिछले सत्र में लगातार दूसरे दिन बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 817.06 अंक यानी 1.50 फीसदी बढ़कर 55,464.39 पर बंद हुआ और निफ्टी 249.55 अंक बढ़कर 16,594.90 पर बंद हुआ था।