Twitter के शेयर को लेकर शेयरहोल्डर्स ने Elon Musk पर किया केस
दुनिया के सबसे अमीर आदमी और अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। एलन मस्क पर पहले भी कई मुकदमें लग चुके हैं। ऐसे ही सैन फ्रांसिस्को की संघीय जिला अदालत में बुधवार रात एलन मस्क के खिलाफ माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के शेयरधारकों की तरफ से एक नया मुकदमा दायर किया गया। जिसमें उन्होंने एलन मस्क को लेकर यह आरोप लगाया गया है कि टेस्ला के सीईओ ने व्यक्तिगत लाभ के लिए कंपनी के स्टॉक में हेरफेर किया है।
Thank you to the Twitter shareholders who bought this case against Elon Musk. I called him out on here for being reckless, but didn't have the US contacts to start a class action lawsuit. If successful, this will benefit all shareholders. Appreciated.https://t.co/fz8gfvRhrB
— Sarah Eaglesfield ? (@zenxv) May 27, 2022
मस्क पर यह मुकदमा William Heresniak ने के शेयरधारक ने दर्ज करवाया है, साथ ही मस्क पर यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने ट्विटर के शेयर्स की कीमतों को जानबूझकर घटाया है। जिससे उन्हें 44 अरब डॉलर वाली ट्विटर डील से बचने का मौका मिल जाए या फिर डील की कीमत कम हो सकें। जिस कारण से माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के भाव में काफी कमी आई है। एक शेयरधारक ने बुधवार को मामला दायर किया है और मस्क के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करी है।
"By delaying his disclosure of his stake in #Twitter, #Musk engaged in market manipulation and bought Twitter stock at an artificially low price," said the investors, led by Virginia resident William Heresniak.https://t.co/ZuJ4bFIDvJ
— The Jerusalem Post (@Jerusalem_Post) May 26, 2022
हाल ही में मस्क ने कहा था कि ट्विटर को खरीदने के लिए उनकी बोली तब तक आगे नहीं बढ़ेगी जब तक कि उन्हें प्लेटफॉर्म पर मौजूद स्पैम अकाउंट्स की संख्या का सबूत नहीं मिल जाता।
आपको बता दें कि इससे पहले पिछले महीने मस्क पर अमेरिका की एक कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया था। तब उन पर यह आरोप लगा था कि उन्होंने ट्विटर में अपने हिस्सेदारी की घोषणा का ऐलान जानबूझकर देरी से किया है। मस्क ने ऐसा कंपनी के शेयर सस्ते रेट पर हासिल करने के लिए किया था। ट्विटर के कुछ पूर्व शेयरधारकों ने यह मुकदमा दायर किया था और उन्होंने कोर्ट से हर्जाना दिलाने समेत मस्क के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग भी की थी।
ट्विटर के शेयरधारकों की बैठक, कंपनी के अधिग्रहण को लेकर नहीं हुआ मतदान
एलन मस्क के ट्वीटर को खरीदने वाली शेयर धारकों की 44 अरब डॉलर के सौदे वाली बैठक को लेकर वोटिंग नहीं हो पाई। इस पर ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने बैठक में कहा कि ट्विटर को खरीदने के प्रस्ताव से संबंधी सवालों कें जवाबों को अधिकारी नहीं देंगे।