भेड़ बनी महिला की कातिल, कोर्ट ने सुनाई अनोखी सजा
कई बार ऐसे मामले सुनने में आते हैं जिसके बाद सब दंग रह जाते हैं। बता दें कि सूडान में एक भेड़ पर हत्या करने का आरोप लगा है और उसके बाद कोर्ट ने ऐसी अनोखी सजा सुनाई है जिसे सुन आपके रोंगटें खड़े हो जाएंगे ।
रिपोर्ट के अनुसार सूडान में एक भेड़ ने सिर मार-मारकर एक महिला को मौत के घाट उतार दिया । सुडान टुडे की रिपोर्ट के अनुसार महिला को भेड़ ने सिर मारकर नीचे गिरा दिया और जैसे महीला उठने की कोशिश कर रही थी तो भेड़ उसे बार-बार अपने सीगों से मारे जा रही थी । इससे महिला की कई पसलियां टूट गई, जिस कारण उसकी मौत हो गई ।
खबर के अनुसार भेड़ को अब लेक्स स्टेट में एडुएल काउंटी मुख्यालय में एक सैन्य शिविर में 3 साल तक रखा जाएगा।
मामले की जानकारी देते हुए लेक्स स्टेट पुलिस के अधिकारी माबोर मकुआको ने ज़ी न्यूज़ को बताया की – पुलिस के तौर पर हमारा रोल सेफ्टी प्रोवाइड करना है । भेड़ को मलन होक्की पयम के पुलिस स्टेशन में रखा गया है ।
महिला की मौत के मामले में भेड़ के मालिक को भी सजा मिली है। डुओनी धाली को फाइन के तौर पर मृतक के परिवार को 5 गाय देने हैं। सिटी रिव्यू के अनुसार साउथ सूडान में इसे ‘रक्त मुआवजा’ कहा जाता है ।
माना जा रहा है कि जेल के निकलने के बाद भेड़ को पीड़ित के परिवार को दे दिया जाएगा, क्योंकि सूडान के कानून के मुताबिक कोई जानवर अगर किसी शख्स की हत्या कर देता है तो हर्जाने के तौर पर उसे पीड़ित के परिवार को ही दे दिया जाता है ।