शहनाज गिल के पिता को मिली जान से मारने की धमकी!
बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस शहनाज गिल के पिता को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शहनाज के पिता संतोख सिंह सुख को एक अज्ञात कॉलर ने जान से मारने की धमकी दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री शहनाज़ गिल के पिता संतोख सिंह सुख को एक अनजान शख्स ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है और कहा कि दिवाली से पहले उन्हें घर में घुसकर मारेगा।
अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार, फोन करने वाले ने शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह सुख से कहा कि वो उन्हें गोलियों से नहीं मारेंगे बल्कि उसके टुकड़े-टुकड़े कर देंगे।
शहनाज गिल के पिता को जान से मारने की मिली धमकी#shehnaazgill #shehnaaz #shehnaazqueen #santoshsinghsukh #santoshsingh #sehnaazgillfather #shehnaazgillperformance #shehnaazgilllatestnews #shehnaazgillsong #shehnaazgillfathercontroversy #gill #shehnaazfather #sidnaaz #sidnaazlove pic.twitter.com/qb9r1wmLwV
— BTown Ki Billi (@BtownKi) October 8, 2022
बकौल रिपोर्ट्स, इसे लेकर पुलिस शिकायत दर्ज हुई है। गौरतलब है, दिसंबर 2021 में संतोख पर हमला हुआ था जिसमें वह बाल-बाल बचे थे।
यह पहली बार नहीं है जब शहनाज के पिता को मौत की धमकी मिली है। इससे पहले भी 25 दिसंबर 2021 को शहनाज के पिता पर दो लोगों ने हमला किया था। यह हमला तब हुआ जब वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे।