NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, अदालत ने चार दिन और बढ़ाई पुलिस कस्टडी

अश्लील फ़िल्मों को बनाने के मामले में राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार, 23 जुलाई को बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के जुहू स्थित घर पर छापा मारा है।

बता दें कि मुंबई पुलिस ने सोमवार, 19 जुलाई को शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अश्लील फ़िल्मों का व्यापार करने के आरोप में गिरफ़्तार किया था। मंगलवार को अदालत ने तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था । आज राज की रिमांड ख़त्म होने पर उन्हें फिर से अदालत में हाज़िर किया गया, जहां अदालत ने राज की पुलिस कस्टडी को बढ़ाकर 27 जुलाई तक कर दिया।

एएनआई न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , पुलिस ने सात दिनों की कस्टडी मांगी थी। पुलिस का कहना था कि उन्हें शक़ है कि अश्लील फ़िल्म कारोबार से जो कमाई की गयी थी, उसे कुंद्रा ने ऑनलाइन बेटिंग में लगाया है।

पुलिस राज कुंद्रा के यस बैंक के एकाउंट और यूनाइटेड बैंक ऑफ़ अफ्रीका एकाउंट के बीच हुए लेनदेन की जांच करना चाहती है। इस पर अदालत ने राज को 27 जुलाई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया।

वहीं दूसरी तरफ क्राइम ब्रांच की टीम शिल्पा शेट्टी के घर पहुंची है। मुंबई पुलिस ने बुधवार शाम को राज कुंद्रा के ऑफ़िस और दूसरे ठिकानों पर भी छापा मारा था, जहां से कुछ कम्प्यूटर हार्ड डिस्क बरामद हुई थीं और सर्वर सीज कर दिया था। इस दौरान क्राइम ब्रांच को कुछ अश्लील वीडियोज़ भी मिले थे।

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से शिल्पा शेट्टी चुप है, उन्होंने अभी तक कोई भी बयान नहीं दिया है। 22 जुलाई को देर रात शिल्पा ने सोशल मीडिया में एक प्रेरक पोस्ट साझा की , जिसमें लिखा था कि उन्होंने पहले भी चुनौतियों से निपटी हैं और भविष्य में भी चुनौतियों को जीतेंगी।