शूटिंग के दौरान टूटा शिल्पा शेट्टी का पैर, उन्होंने शेयर की तस्वीर

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बुधवार को बताया कि शूटिंग के दौरान उनका एक पैर टूट गया।

इस बात की जानकारी शिल्पा शेट्‌टी ने खुद सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल से अपनी एक फोटो शेयर कर दी है। जिसमें वे व्हील चेयर बैठी दिखाई दे रही हैं।

शिल्पा का पैर उनकी अपकमिंग वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग के दौरान टूटा है।

https://www.instagram.com/p/ChEvWJ1r2Dj/?utm_source=ig_web_copy_link

शिल्पा शेट्‌टी ने हॉस्पिटल से अपनी फोटो शेयर कर लिखा, “कहते हैं- रोल, कैमरा, एक्शन एंड ‘ब्रेक ए लेग’। मैंने इस बात को सीरियसली ले लिया। मैं 6 हफ्तों के लिए एक्शन से बाहर हो गई हूं, लेकिन मैं जल्द ही मजबूत और बेहतर होकर वापस आऊंगी। तब तक दुआओं में याद रखिएगा। दुआ हमेशा काम आती है। कृतज्ञता के साथ, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा।”

बता दें कि शिल्पा शेट्टी गोवा में अपनी आगामी वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग कर रही थीं।

इस सीरीज का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं।