NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
होटल से बाहर आकर मीडिया से रूबरू हुए शिंदे, कहा “हिंदुत्व को आगे लेकर जाएंगे”

महाराष्ट्र में शिवसेना और उसके बागी विधायकों को लेकर मचे घमासान के बीच सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है और चढ़ता ही जा रहा है। कई दिनों पहले गुवाहटी में बागी विधायकों के साथ आए शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिदें आज होटल से बाहर आए हैं और मीडिया से बातचीत की। बातचीत के दौरान शिंदे ने बताया की “हम शिवसेना में हैं, शिवसेना में ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि, “हमलोग बालासाहेब की राह पर हैं और बालासाहेब के हिंदुत्व को आगे ले जाएंगे”। साथ ही शिंदे ने जल्द मुंबई जाने की बात भी कही है।

इसके अलावा उन्होंने कहा, “हमारे पास जो 50 लोग हैं वो खुद की मर्जी से आये हैं और वो खुश हैं। एक भूमिका लेके हम यहाँ आये हैं। खुद के स्वार्थ के लिए हम यहाँ नहीं आये हैं। हिंदुत्व और बालासाहेब के विचार (भूमिका ) को लेकर हमलोग यहां आए हुए हैं। हमारे जो प्रवक्ता हैं वो पूरी जानकारी आपको दे रहे हैं। हमारे अगले कदम के बारे में आपको जल्द ही बता दिया जाएगा”।

बातचीत के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपने चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली के रवाना हुए और दिल्ली पहुँच चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिंदे और फडणवीस के बीच सरकार बनाने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं और ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि फडणवीस के दिल्ली आने के बाद शिंदे भी दिल्ली पहुंच सकते हैं।

सीएम ठाकरे ने बुलाई बैठक
महाराष्ट्र में छाए सियासी संकट के बीच मुंख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज शाम 05:30 बजे से कैबिनेट की बैठक बुलाई है। यह बैठक पहले आज दोहपर 2:30 बजे होने वाली थी। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सीएम उद्धव और डिप्टी सीएम अजित पवार हिस्सा लेंगे।

पोस्टर हटाए गए
गुवहाटी में सोमवार को शिंदे गुट ने होटल रेडिसन ब्लू के रास्ते पर एकनाथ शिंदे के समर्थन में पोस्टर लगाए गए थे, जिन्हें आज हटा दिया गया। इन पोस्टरों पर लिखा था, गर्व से कहो हम हिंदू हैं। शिंदे साहब हम आपके साथ हैं।

वहीं, शिवसेना के बागी विधायकों के खिलाफ मंगलवार को राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने गुवाहाटी में बागी विधायकों के खिलाफ पोस्टर लगाए गए और इन पोस्टर में लिखा कि, “सारा देश देख रहा है, गुवाहाटी में छुपे गद्दारों को, माफ नहीं करेगी जनता ऐसे मक्कारों को”।