अपने घर की फर्श पर जमी सालों पुराने गंदगी को इन तरीको से चमकाए

हम सभी अपने घरों को साफ सुथरा रखने का प्रयास लगातार करते रहते हैं। हम सभी अपने घरों को चाहते हैं कि हमारा घर हमेशा साफ सुथरा रहे। वहीं जब हम अपने घर में लगे मार्बल को देखते हैं तो हमारे मन में हमेशा यही विचार आता है कि हमारा मार्बल हमेशा दूध जैसा सफेद और साफ सुथरा रहे।

लेकिन कभी कबार हमारे मार्बल में दाग धब्बे लग जाते हैं जो देखने में काफी खराब लगते हैं और हम काफी प्रयास के बाद भी इन्हें साफ नहीं कर पाते हैं। तो आज आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आज आपके लिए ऐसे 7 टिप्स लेकर आए हैं जिनकी सहायता से आप अपने मार्बल को दूध जैसा सफेद कर सकते हैं।

अपने घर में रोज मार्बल पर गुनगुने पानी का पोछा लगाएं और एक-दो कमरे का पोछा लगाने के बाद पानी को बदल दीजिये।

जब घर में एक ही पानी का इस्तेमाल होगा तो इससे धूल साफ हो की बजाए मार्बल पर जम जाएगी। इस कारण ऐसा ना करें।

मार्बल साफ करने के लिए ऐसे क्लीनर का इस्तेमाल ही करें।

मार्बल को सिरके और नींबू से कभी भी साफ ना करें। ऐसा करने पर फर्श पर निशान पड़ जाते हैं।

मार्बल साफ करने के लिए नर्म कपड़े या फिर स्पॉन्ज का ही इस्तेमाल करें। कठोर ब्रश से इसकी सफाई करने पर मार्बल खुरदरा हो सकता है।

मार्बल पर लगे दाग को साफ करने के लिए हाइड्रोजन पराक्साइड में कपड़ा भिगोकर दाग पर लगाएं। इसे आधा घंटा तक रखने के बाद मार्बल साफ़ कीजिये।

हमेशा बेकिंग सोड़े से मार्बल की सफाई करें। इससे दाग-धब्बे आसानी से साफ हो जाएंगे।

जानिए फर्स को साफ़ करने के टिप्स

सबसे पहला टिप्स है की आप सबसे पहले एक बाल्टी पानी ले और उसमे आप एक चमच एथेनाल उस पानी में डाले और उसको मिला कर फर्स को साफ़ करे।

दूसरा टिप्स यह है की आपको एक बाल्टी पानी लेना है और इसमें एक गिलास अमोनिया मिलाना है और इससे फर्स को साफ़ करना है। सभी गन्दगी आसानी से साफ़ हो जाएगी। यदि फर्श पर मार्बल लगा हो तो एक बाल्टी पानी में दो चम्मच डिटर्जेंट पाउडर मिलाकर पोछा करने से फर्श चमक जाता है।

अपने घर के फर्स को साफ़ करने के लिए अगला टिप्स यह है की एक बाल्टी पानी ले और उसमे चार निम्बू के रस को मिला ले इससे गन्दगी साफ़ भी होगी और आपके घर में फ्रेश निम्बू के खुशुबू भी आती रहेगी।

या तो आप एक बाल्टी पानी में एक गिलास सिरका फर्स डाले और साफ़ करे इससे आपके फर्स चमक उठेंगे और दाग धब्बे भी खत्म हो जायेगे।

मार्बल की जिद्दी गंदगी को साफ़ करने के तरीका
अगर आपके मार्बल पर गंदगी या किसी प्रकार के दाग लगे है तो आपको सबसे पहले आपको आवश्यकता अनुसार हाइड्रोजन पैराक्साइड सलूशन में बेकिंग पाउडर मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार कर लीजिये।

अब इस पेस्ट को ब्रस के सहारा से बाथरूम या फर्स पर 10 से 20 मिनट तक लगा कर छोर दे उसके बाद हैंड में ग्लैप्स पहन कर स्पंज से फर्श को अच्छी तरह से पोछ दीजिये इसके बाद आपके मार्बल पहले जैसे नए हो जायेंगे।

याद रहे इसे नंगे हाथो से नहीं छूना है ग्लप्स का प्रयोग जरूर करे।

अगर आप टाइल्स को साफ़ करने के लिए किसी प्रकार का केमिकल का प्रयोग नहीं करना चाहते तो आपको एक आलू के स्लाइस लेना है और इसको काट कर गंदगी वाले स्थान स्क्रब करके 30 मिनट तक छोड़ दे उसके बाद इस जगह को ब्रस से अच्छे से साफ़ करे पहले जैसे नए हो जायेंगे।

टाइल्स पर पड़े दाग धब्बों पर नीबू का रस एवं नमक मिलाकर लगाकर 30 मिनट तक छोड़ने के बाद पानी से साफ़ करने से दाग-धब्बे छूट जाते हैं।

फर्श पर लगे सफ़ेद टाइल्स पर जमी गंदगी को साफ़ करने के लिए एक बाल्टी पानी में पाँच चम्मच ब्लीचिंग पाउडर मिलाकर किसी ब्रश की सहायता से स्क्रब करके साफ़ करने से गंदगी का नामोनिशान नहीं रह जाएगा।