NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
शिवसेना ने किया अनिल देशमुख से सवाल, उनको वसूली की जानकारी कैसे नहीं थी?

महाराष्ट्र में राजनीतिक खींचतान ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है। अनिल देशमुख को भाजपा के अलावा अपने ही सहयोगी दल शिवसेना से सवालों का सामना करना पड़ रहा है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में अनिल देशमुख से पूछा गया है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में कहा गया है कि सचिन वाजे वसूली कर रहा था और राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख को इसकी जानकारी नहीं थी? 

शिवसेना में अनिल देशमुख से सवाल पूछते हुए कहा गया कि उन्हें एक गृहमंत्री के तौर पर जो जिम्मेदारियां मिली थी क्या वे उसे पूरा कर पाए। उन्होंने बेवजह कुछ सीनियर पुलिस वालों से पंगे लिया। गृहमंत्री को कम-से-कम बोलना चाहिए. बेवजह कैमरे के सामने जाना और जांच का आदेश जारी करना अच्छा नहीं है।

गौरतलब है कि जिस प्रकार से भारत के सबसे आमिर उद्योगपति मुकेश अम्बानी के घर के बाहर कार पाया गया था उसके बाद से ही महाराष्ट्र सरकार निशाने पर है।

सामना में कहा गया है कि मनसुख हिरेन और एंटीलिया मामले में राज्य सरकार ने मुंबई पुलिस के आयुक्त परमबीर सिंह का तबादला कर दिया।