शिवपाल यादव ने किया चुनाव को लेकर अपनी सीट का खुलासा, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी हुए सहमत
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नज़दीक है। ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियां सीटों के बंटवारे को लेकर रोज़ नए नए खुलासे कर रही है। इसी कड़ी में आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच सीटों को लेकर सहमति बन गई है।
खबर है कि शिवपाल जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ेंगें क्यूंकि वह यहां से विधायक भी हैं। सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों नेताओं में काफी बातचीत हुई है और शिवपाल के लिस्ट पर लंबी चर्चा हुई। जिसके बाद फैसला हुआ कि शिवपाल की पार्टी के लोग समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे।
वहीं शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम दोनों मिलकर चुनाव लड़ेंगे। अब हमारा सीटों को लेकर कोई झगड़ा नहीं है। अब हमने अखिलेश यादव को अपना नेता मान लिया है। सर्वे में जो जीत रहा होगा उसे टिकट दिया जाएगा। बहुत जल्दी नामों की घोषणा होगी। नामांकन से पहले सभी नाम घोषित हो जाएंगे। उन्होंने कहा हमने सपा में काम किया है। कोई नई पार्टी तो नहीं है हमारे लिए।
साथ ही शिवपाल यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे ज्यादा गुंडई इस वक्त सरकार में हो रही है। सबसे ज्यादा कब्जा बीजेपी के लोग कर रहे हैं। एक तरफ सरकारी गुंडई तो दूसरी तरफ बीजेपी के लोग गुंडई कर रहे हैं। हमारी सरकार में किसी को भी गुंडई नहीं करने दी जाएगी अगर ये लोग ऐसा बोलेंगे तो कहीं ना कहीं आयोग के सामने धरने पर बैठना पड़ेगा।
गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।