शिवपाल यादव ने यूपी चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी पर कसा तंज, बोले- “बीजेपी की बेईमानी से चुनाव…”
भारतीय जनता पार्टी को यूपी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज कराने पर प्रगतिशील समाज पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है। साथ ही यूपी चुनाव में हार के बाद सपा के संगठन पर भी सवाल उठाये हैं।
प्रगतिशील समाज पार्टी (प्रसपा) राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर बड़ा बयान दिया है। शिवपाल ने कहा कि हम बीजेपी की बेईमानी से चुनाव हार गए।
वहीं सपा संगठन पर भी सवाल खड़ा करते हुए शिवपाल ने कहा कि सपा का संगठन इस चुनाव में काम नहीं कर पाया अगर 5 साल पहले बूथ कमेटी बना दी गई होती और समय से टिकट बांट दिए होते तो बीजेपी 100 पर और हम 300 पर होते।
वहीं नेता प्रतिपक्ष बनने पर कहा कि जो भी ज़िम्मेदारी मिलेगी उसे पूरी तरह से निभाऊंगा। इटावा में अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश में हुई सपा गठबंधन की हार जनता का जनादेश है जिसका हम स्वागत करते हैं। हम लोग अभी हार की समीक्षा नहीं कर पाए पर जो भी हार के कारण समझ में आ रहे हैं उससे लगता है कि हम बीजेपी की बेईमानी और चालाकियां से हार गए।