NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
शिवराज सिंह का ‘पावरी’ अवतार,  मंच से बोले- ये मैं हूँ, ये मेरी सरकार है, और ये… देखें वीडियो

मध्य प्रद्रेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पुरे फॉर्म में लग रहे हैं। पिछले कई महीनों में वे अलग ही अवतार में नज़र आए हैं। अपनी सौम्यता के लिए मशहूर शिवराज सिंह चौहान अभी अपनी तल्ख़ टिप्पणियों के लिए मशहूर हो रहे हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़े ही अनोखे अंदाज में पाकिस्तान की ‘पावरी गर्ल’ के तर्ज पर भूमिमाफियाों पर हमला किया है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। मंगलवार को शिवराज शिंह .चौहान ने भरे मंच पर अनोख अंदार में कहा, ये मैं हूं, मेरी सरकार है, ये मेरी प्रशासनिक टीम है और आप देखो मध्य प्रदेश में भूमि माफिया भाग रहे हैं।

मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलावर को एक कार्यक्रम में शामिल हेने के लिए गए थे जहां उन्होंने पाकिस्तान की ‘पावरी गर्ल’ के अंदाज में अपना संदेश दिया कि प्रदेश में माफिया राज की अब खैर नहीं और सरकार उनके खिलाफ सख्ती दिखाएगी। साथ उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में प्यार चलेगा लेकिन लव जिहाद नहीं चलेगा।