NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
शिवसेना लो फ्लोर टेस्ट के खिलाफ सुप्रिम कोर्ट पहुँची, आज शाम 5 बजे होगी सुनवाई

महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच लो फ्लोर टेस्ट कराने को लेकर शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बहुमत साबित करने वाले गवर्नर के आदेश को सुप्रिम कोर्ट में चुनौती देते हुए शिवसेना ने फ्लोर टेस्ट के खिलाफ याचिका दायर कर इस पर पर तुरंत सुनवाई की मांग की है। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शाम 5 बजे सुनवाई करेगा। कांग्रेस प्रवक्ता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जे बी पारदीवाला की बेंच के सामने पेश किया।

सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि “ये पूरी तरह गैर कानूनी फ्लोर टेस्ट है। कल सुबह 11 बजे यानी बुधवार को फ्लोर टेस्ट होना है, लेकिन हमें आज ही सुना जाए”। वहीं बागी विधायकों ने इस केस की सुनवाई का विरोध किया है। इस पर पक्ष के वकील नीरज किशन कौल ने कहा कि “यह राज्यपाल का विशेष अधिकार है। अदालत को इसमें दखल नहीं देना चाहिए। ये लोग मामले को कंफ्यूज कर रहे हैं”।

सुप्रिम कोर्ट ने सिंघवी को कहा कि आज शाम को 5 बजे मामले की सुनवाई होगी और 3 बजे तक कॉपी को सभी पक्षों को दे दी जाएं। कोर्ट को भी पेपर दें। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि यह मामला विधायकों की अयोग्यता से अलग है, लेकिन अर्जेंसी को देखते हुए मामले की सुनवाई करेंगे। शाम पांच बजे सुनवाई होगी। सिंघवी ने कोर्ट को भरोसा दिया कि सभी पक्षों को कॉपी दे दी जाएगी।

आपको बता दें कि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार रात अविश्वास प्रस्ताव की चिट्ठी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को दी थी और उसके बाद कोश्यारी ने गुरुवार सुबह विशेष सत्र बुलाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि “30 जून यानी गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा। यह 11 बजे सुबह शुरू होगा और किसी भी हालत में 5 बजे से पहले इसे पूरा कर लिया जाएगा”। इस दौरान महाराष्ट्र कि महाविकास अघाड़ी सरकार को पूर्ण बहपमत साबित करना था, लेकिन राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट के फैसले के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।

उधर, एकनाथ शिंदे ने कामाख्या में देवी दर्शन के बाद कहा था कि हम कल मुंबई जाएंगे। लेकिन, शिंदे के अलावा बाकी के बागी विधायक आज गोवा जाएंगे।