NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली एनसीआर में वाहन चलाने वालों को लगा झटका, इस नए काम की वजह से होगा नुकसान

देश की राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में दो रुपये प्रति किलोग्राम इजाफ़ा किया गया है। पिछले दो महीनों के अंदर यह 12वीं वृद्धि है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर रीज़न में सीएनजी की कीमत अब 71.61 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

सात मार्च के बाद कीमतों में यह 12वीं बढ़ोतरी है। इस दौरान सीएनजी की कीमत में कुल मिलाकर 17.6 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ी है। सिर्फ अप्रैल महीने में सीएनजी की कीमत में 7.50 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है।

आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक वर्ष में सीएनजी की कीमतों में 30.21 रुपये प्रति किलोग्राम या 60 फीसदी की वृद्धि हुई है। हालांकि, घरेलू रसोई में इस्तेमाल होने वाली पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की कीमत 45.86 रुपये प्रति किलोग्राम है, इसकी कीमती में बदलाव नही हुआ है।