NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पूर्व पुलिस अधिकारी पर चौंकाने वाले खुलासे, 50 हजार सैलरी देकर रखा था कॉल गर्ल, डायरेक्टर का भी दिया पद

मुंबई पुलिस के पूर्व अधिकारी सचिन वाजे को लेकर एक के बाद एक कई चौकाने वाले खुलासे सामने आ रहे है। मनसुख हिरेन हत्या कांड और एंटीलिया केस के बीच एनआईए की चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि वाजे एक कॉल गर्ल को हर महीने 50 हज़ार की सैलरी देता था और कंपनी में डायरेक्टर भी बना रखा था।

महिला ने एनआईए की पूछताछ में बताया कि वह महिला एक एस्कोर्ट थी। पहली बार सचिन से 2011 में एक फाइव स्टार होटल में मिली थी और वह वाजे के लगातार संपर्क में थी। वाजे ने शुरू में महिला को अपना नाम गलत बताया था। लेकिन बाद में सही नाम बताया।

महिला ने यह भी बताया कि उसे यह नहीं पता कि कंपनी के खाते में जमा किये गए 1.25 करोड़ रुपये कहां से आए थे।

जो एंटीलिया केस ओर मनसुख हिरेन की हत्या केस में चार्जशीट दायर की है, उसमें महिला के बयान का ज़िक्र किया गया है।

बतादें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर फरवरी में एक एसयूवी में विस्फोटक मिला था। यह गाड़ी मनसुख हिरेन की थी जो कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी। इसके कुछ दिन बाद मनसुख का शव मिला।

इन दोनो मामलों में सचिन वाजे आरोपी है।

मुंबई के एक फाइव स्टार होटल के सीसीटीवी फुटेज से जुड़े सवालों पर महिला ने बताया कि वाजे ने 18 से 19 फरवरी के बीच उसे 40 लाख और 36 लाख रुपए के नोट गिनने के लिए दिए थे। महिला से जब आरटीजीएस के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह उन संस्थाओ के बारे में नहीं जानती, जिनसे पैसे उसके खातों में ट्रांसफर किए गए थे।

मयंक ऑटोमेशन नाम की एक फर्म के खाते में 1.25 करोड़ रुपये जमा किए जाने के सवाल पर महिला ने बताया कि उसे इस बारे में नही पता। वाजे को पता होगा। मै उन्हें खाते में लेन देन के लिए हस्ताक्षर के साथ ब्लेंक चेक देती थी।