भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा का मेले से जूता हुआ चोरी, तेज धूप में नंगे पैर लौटे घर

उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद से भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा आगरा के शमशाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में सती मेले का उद्घाटन करने पहुँचे थे। इस दौरान वो मंदिर के बाहर अपने जूते उतारकर पूजा करने गर्भगृह में गए हुए थे।

इस बीच वहां पर एक ऐसी घटना घटित हो गयी जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। दरसअल, मंदिर के बाहर रखें विधायक के जूतों को किसी चोर ने चुरा लिया। उसके बाद क्या था वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए और चारों तरफ जूते तलाशने में जुट गए। लेकिन जूते नहीं मिलने पर विधायक नंगे पैर ही अपनी कार तक पहुंचे।

जूते चोरी होने के बाद विधायक छोटेलाल वर्मा ने बस एक ही बात कही की, ‘चलो किसी गरीब का भला होगा’ फिर वो अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गए। अब बीजेपी विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।