Khatron Ke Khiladi 12 की  शूटिंग हुई शुरू, प्रोमो वीडियो देखकर दर्शक हुए एक्साइटेड

आपका सबसे खतरनाक और चहीता शो खतरों के खिलाड़ी 12 का शूटिंग शुरू हो चुकी है। ऐसे में इससे जुड़ी फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। बता दें बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी अपने दमदार शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के साथ टीवी की दुनिया में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।खास बात तो यह है कि रोहित शेट्टी से जुड़ा ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शेट्टी पूरी तरह से एक्शन अवतार में नजर आए। उनके इस प्रोमो वीडियो ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को भी सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।

https://www.instagram.com/tv/Cec4c_Oql8d/?utm_source=ig_web_copy_link

दरअस ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के इस प्रोमो वीडियो में नजर आया कि रोहित शेट्टी पर कोई बाइक सवार आकर वार करने की कोशिश करता है। लेकिन रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) भी फुल पावर में आ जाते हैं और उस इंसान का हाथ पकड़कर सीधा जमीन पर उसे पठखनी देते हैं। कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम चैनल पर रिलीज हुए ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के इस प्रोमो वीडियो को अभी तक 64 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही फैंस इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले भी ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ से जुड़ा दमदार प्रोमो रिलीज हुआ था, जिसमें रोहित शेट्टी हेलीकॉप्टर पर सवार होकर धांसू एंट्री मारते हैं। इस प्रोमो वीडियो को देखकर खुद राखी सावंत भी कायल नजर आई थीं। उन्होंने फिल्ममेकर के वीडियो पर फायर इमोजी शेयर करते हुए अपना रिएक्शन दिया। रोहित शेट्टी से इतर बाकी कंटेस्टेंट से जुड़े प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो चुके हैं।