“शॉर्टकट की राजनीति देश को तबाह कर देगा”, प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को राजनीति में शार्टकट करने वालो से बचकर रहने को कहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने देवघर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है। जनसभा को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री ने रॉड शो और बाबा वैधनाथ की पूजा अर्चना किया है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने 16 हज़ार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं देशवासियों को शॉर्ट-कट की राजनीति से बचकर रहने का आग्रह कर रहा हूं। शॉर्ट-कट की राजनीति करने वाले कभी नए एयरपोर्ट नहीं बनवाएंगे, कभी नए, आधुनिक हाईवेज नहीं बनवाएंगे। शॉर्ट-कट की राजनीति करने वाले कभी एम्स नहीं बनवाएंगे, हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज के लिए मेहनत नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री ने शॉर्टकट की राजनीति को देश के लिए चुनौती बताया है। उन्होंने आगे कहा कि बहुत आसान होता है लोक लुभावने वादे करके, शार्टकट अपनाकर लोगों से वोट बटोर लेना। प्रधानमंत्री ने कहा कि शार्टकट वालों को ना मेहनत करनी पड़ती है और ना ही उन्हें दूरगामी परिणामों के बारे में सोचना पड़ता है। लेकिन ये बहुत बड़ी सच्चाई है कि जिस देश की राजनीति शॉर्टकट पर आधारित हो जाती है, उसका एक ना एक दिन शॉट सर्किट भी हो ही जाता है। साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि शॉर्टकट की राजनीति देश को तबाह कर देगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने सरकार की उपलब्धियों को भी गिनवाया। उन्होंने कहा हमारी सरकार गरीब की मुश्किल समझती है, गरीब के सुख-दुख की साथी है। कोरोना के इस कालखंड में, 100 साल की सबसे बड़ी महामारी आई। इस दौरान हमारी सरकार ने गरीब को मुफ्त वैक्सीन से लेकर उसके खाने-पीने तक हर चीज का ध्यान रखा। उन्होंने आगे कहा कि बीते 8 वर्षों में हमने उनको सशक्त किया है, जिनको पहले सिर्फ राजनीतिक नारों में समेट दिया गया था। वो गरीब, वो आदिवासी, वो दलित, वो पिछड़ा, वो बहनें-बेटियां जिनका नंबर हमेशा सबसे अंत में आता था, वो आज हमारी प्राथमिकताओं में पहली पायदान पर हैं।

बता दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देवघर के दौरे पर थे। उन्होंने देवघर हवाई अड्डे का उद्घाटन किया और साथ ही 16000 करोड़ रुपए के परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया है। इसके बाद प्रधानमंत्री ने रॉड शो किया। जिसमें भारी संख्या में लोग प्रधानमंत्री के स्वागत में जुटी थी। प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार की राजधानी पटना भी पहुँचेंगे। वहाँ वो विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे।