NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
भविष्य में श्रेयस अय्यर बन सकते हैं भारतीय टीम के कप्तान, जाने पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर क्यों कही ये बात

कोलकाता नाइट राइडर्स के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने आईपीएल में कोलकाता के नए कप्तान श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की है। यहां तक कि अभिषेक नायर ने श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम का भविष्य कैप्टन भी करार दिया है। अभिषेक नायर लम्बे वक्त तक मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेला हैं और श्रेयस अय्यर भी मुंबई के लिए क्रिकेट खेलते हैं। ऐसे में इन दोनों की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है। खुद को श्रेयस अय्यर ने कप्तान के तौर पर साबित भी किया है, क्योंकि वह तीन दफा दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं।

टीम इंडिया के लिए 3 वनडे इंटरनेशनल मैच और साल 2008 से 2014 तक 60 आईपीएल मैच खेल चुके अभिषेक नायर ने TOI से बात करते हुए कहा कि, “श्रेयस अय्यर काफी हद तक रोहित शर्मा से मिलते-जुलते हैं, फिर चाहे उनकी व्यक्तित्व की हो, आत्मविश्वास की बात हो या फिर टीम को सशक्त बनाने के मामले में देखा जाए तो दोनों श्रेयस और रोहित एक जैसे हैं। मुझे लगता है कि श्रेयस भविष्य में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं।” एक समय पर श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के उपकप्तान की रेस में थे।

साल 2017 में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से अय्यर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे, मगर विश्व कप 2019 के बाद से वे भारतीय टीम का एहम हिस्सा हैं। यहां तक कि वह पिछले साल से भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट भी खेल रहे हैं। तीनों फॉर्मेट में खेलकर किसी भी खिलाड़ी का अपने आप आत्मविश्वास बढ़ जाता है। श्रेयस अय्यर के साथ भी यही हो रहा है, जिन्हें आईपीएल में कोलकाता ने मोटी रकम में खरीदकर टीम का कप्तान बनाया और उन्होंने पहले ही मुकाबले में कोलकाता को चेन्नई के खिलाफ जीत दिलाकर खुद को साबित कर दिया।