‘शेरशाह’ के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिए थे इतने करोड़, जानिए अन्य कलाकारों की भी फीस

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘शेरशाह’ को न सिर्फ पब्लिक से बल्कि क्रिटिक्स से भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला हैं।

फिल्म ‘शेरशाह’ सत्य घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था। फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई।लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ और कियारा ने कितनी फीस चार्ज की थी।

जी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया और बंदूक चलाने से लेकर वेपन्स संभालने तक की ट्रेनिंग ली थी। जहां तक इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा की फीस का सवाल है तो एक्टर ने इस फिल्म के लिए 7 करोड़ रुपये लिए थे। कियारा आडवाणी की मासूमियत और कमाल की अदाकारी को देखकर करोड़ों लोग रोए। एक्ट्रेस की फीस की बात करे तो कियारा आडवाणी ने इस फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये लिए थे।

इसके अलावा जहां तक अन्य कलाकारों की बात है तो फिल्म में लेफ्टिनेंट संजीव जिम्मी जामवाल का रोल करने वाले एक्टर शिव पंडित ने फिल्म के लिए 45 लाख रुपये लिए हैं। निकितन धीर ने मेजर अजय सिंह जसरोटिया का किरदार निभाया है और इस किरदार के लिए निकितन ने 35 लाख रुपये चार्ज किए हैं। फिल्म में अनिल चरणजीत ने सुबेदार बंसी लाल का किरदार निभाया था, अनिल ने 25 लाख रुपये चार्ज किए हैं।