सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम विदाई आज, ब्रह्मकुमारी समाज की विधि से होगा अंतिम संस्कार

बिग बॉस 13 के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को मुंबई में 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार 2 बजे किए जाने की खबर आई है। ओशिवाड़ा शवदाह गृह में उनको अंतिम विदाई दी जाएगी।

ब्रह्मकुमारी समाज की विधि से होगा अंतिम संस्कार

बताया जा रहा है कि ब्रह्मकुमारी समाज की विधि के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सिद्धार्थ ब्रह्मकुमारी समाज से जुड़े हुए थे और ब्रह्मकुमारी समाज के लोगों के साथ काफी समय भी बिताते थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला को हार्ट अटैक आने के बाद मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी।

सिद्धार्थ के अचानक जाने से उनका परिवार, करीबी दोस्त और उनके फैंस सभी शोक में है।

बता दें कि सिद्धार्थ ने लंबे समय तक चलने वाले टीवी शो ‘बालिका वधू’ में अपने बेहतरीन अभिनय से जबरदस्त पहचान कायम की थी। ‘बिग बॉस 13’ जीतने के बाद उनके करियर को नई उड़ान मिली थी।