सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी म्यूजिक वीडियो ‘Habit’  हुआ रिलीज, इमोशनल दिखीं शहनाज

पंजाबी सिंगर और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल अपने करीबी दोस्त एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से काफी दुखी हैं। यहां तक की एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली है। हाल ही में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी गाना Habit रिलीज हुआ। ‘बिछड़ा इस कदर की रुत ही बदल गई, एक शख्स सारे शहर को वीरान कर गया’ इस लाइन के साथ गाने की ओपनिंग करते हुए शहनाज के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही है।

गाने की शूटिंग अधूरी रहने के बावजूद इसे रिलीज कर दिया गया है जो अब काफी वायरल भी हो रहा है। सारेगामापा म्यूजिक के बैनर तले रिलीज हुए इस गाने को यूट्यूब पर अबतक 4.5M व्यूज मिल चुके हैं। ये गाना सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर भी “Inspirational Shehnaaz” ट्रेंड में है।

इस गाने की शूटिंग की बात करें तो इसकी शूटिंग बीच लोकेशन पर की गई है। वीडियो देखने पर ये पता चलता है कि पहले सॉन्ग को क्यूट फ्रेंडशिप पर बेस्ड एक हैप्पी सॉन्ग के रूप में लॉन्च किया जाना था। लेकिन अभिनेता के निधन के बाद इसे इमोशनल टच दे दिया गया। वीडियो के अंत में सिद्धार्थ की BTS फुटेज भी जोड़ी गई है, जिसमें वो मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

हैबिट’ सॉन्ग को बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है। सिडनाज के फैंस वीडियो सॉन्ग को काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही सिद्धार्थ को मिस कर रहे हैं। गाने में शहनाज को इमोशनल देखकर उनके फैंस उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं।

आपको बता दे, कि शहनाज गिल के करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से 40 साल की उम्र में निधन हो गया था। सिद्धार्थ के गम में शहनाज एक महीने तक घर से बाहर भी नहीं निकली थीं। हाल ही में शहनाज की फिल्म ‘हौंसला रख’ रिलीज हुई है, जिसमें उनके साथ दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा नजर आई हैं।