Sidhu Moosewala Murder: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आरोपी शूटर्स को किया गिरफ्तार
Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। Delhi Police की स्पेशल सेल ने मूसेवाला की हत्या में शामिल तीन शूटर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में सिंगर के हत्याकांड में शामिल दो शूटर और ट्रांसपोर्ट उपलब्ध कराने वाला एक शख्स शामिल है। जानकारी के मुताबिक शूटर्स के नाम प्रियव्रत फोजी और कशिश उर्फ कुलदीप हैं।
बता दें कि पंजाब के मानसा में सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं मामले में पुलिस ने गिरफ्तार शूटरों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं।
मालूम हो कि हाल ही में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 22 जून तक पंजाब के ट्रायल कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
ये भी पढ़े- ब्रेकिंग न्यूज़: Sidhu Moosewala Shot Dead: सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या- देंखे वीडियो
मालूम हो कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पंजाब पुलिस को बिश्नोई को मानसा कोर्ट ले जाने की इजाजत दी थी। जिसे बुलेटप्रूफ कार में दिल्ली से पंजाब ले जाया गया था। वहीं पुलिस ने 14 जून को दो गैंगस्टर को भी गिरफ्तार किया था, जिनका संबंध लॉरेंस बिश्नोई गिरोह और गोल्डी बराड़ से था।