Sidhu Moosewala Murder: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हुई 7 शूटर्स की पहचान, सामने आया नाम और पूरी जानकारी

पंजाब के मशहूर सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और हत्याकांड में शामिल 7 शूटर्स की पहचान अब तक हो चुकी है.

इनमें से एक शूटर को पंजाब पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

बताया जा रहा है कि ये सभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं और किसी न किसी केस में फरार चल रहे हैं.

इन 7 शूटरों की तलाश जारी-

1. जगरूप सिंह रूपा (तरन तारन पंजाब)

2. हरकमल उर्फ रानू (भटिंडा- पंजाब)

3. प्रियव्रत उर्फ फौजी (सोनीपत हरियाणा)

4. मनजीत उर्फ भोलू (सोनीपत- हरियाणा)

5. सौरव उर्फ महाकाल (पुणे- महाराष्ट्र)

6. संतोष जाधव (पुणे- महाराष्ट्र)

7. सुभाष बनौदा (सीकर- राजस्थान)