NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सिद्धू ने एक बार फिर किया कैप्टन पर हमला: कहा, “माफिया के कंट्रोल में पंजाब सरकार”

पंजाब सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ऊपर हमला बोला है। रविवार को उन्होंने ट्वीट कर 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में उठाए ’75-25′ की हिस्सेदारी वाले आरोप को दोबारा हवा दी। सिद्धू पहले बेअदबी और कोटकपूरा गोलीकांड को लेकर मुख्यमंत्री को घेर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले में सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

सिद्धू ने ट्विटर पर लिखा, ‘ब्यूरोक्रेसी और पुलिस में सबसे पहले बादल परिवार की चलती है। सरकार लोगों के कल्याण के लिए नहीं, बल्कि माफिया राज के नियंत्रण में चल रही है।’ एक दिन पहले सिद्धू ने कहा था, ‘कोटकपूरा गोलीकांड में इंसाफ गृह मंत्री की नाकामी की वजह से नहीं मिला।’ गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास है।

सबसे खास बात ये है कि मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा और साधु सिंह धर्मसोत कैप्टन के समर्थन में खुलकर आए थे, लेकिन इस बार उन्होंने चुप्पी साध ली
है। ऐसी स्थिति 2020 में तब देखने को मिली थी, जब जहरीली शराब पीने से 118 से अधिक लोगों की मौत के मामले में राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा और शमशेर सिंह दूलो ने राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर को मांग पत्र देकर मामले की जांच सीबीआइ से करवाने का मुद्दा उठाया था। उस समय जाखड़ ने इसे अनुशासनहीनता बताते हुए पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख कर दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।