पुरानी शराब और पुराने दोस्त सबसे अच्छे : सिद्धू

प्रशांत किशोर की ओर से कांग्रेस में शामिल होने का सस्पेंस भले ही खत्म हो गया है मगर अभी भी राजनीतिक गलियारों में उनको लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इसी बीच प्रशांत किशोर के साथ कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर एक सेल्फी पोस्ट की है। नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि पुराने दोस्त प्रशांत किशोर के साथ एक अद्भुत मुलाकात हुई है।

दरअसल, पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रशांत किशोर के साथ एक सेल्फी ट्विटर पर पोस्ट करते लिखा कि पुराने दोस्त प्रशांत किशोर के साथ मुलाकात हुई। इसके साथ उन्होंने आगे यह भी लिखा कि पुरानी शराब, पुराना सोना और पुरानी दोस्ती अभी भी सबसे बेहतर हैं। सिद्धू की यह फोटो और उनका कैप्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इससे पहले उनके कांग्रेस ज्वाइन होने की अटकलों पर उस समय पूर्णविराम लग गया है जब उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने से मना कर दिया। मंगलवार को प्रशांत किशोर ने खुद इस बात की जानकारी एक ट्वीट के माध्यम से दी है। वहीं कांग्रेस की ओर से भी इस बात की जानकारी दी है कि प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के ऑफर को ठुकरा दिया है और वह पार्टी में ज्वाइन नहीं हो रहे हैं।