सिद्धू ने दिखाए बगावती तेवर, बोले-‘मैं दर्शनी घोड़ा या चुनावी शोपीस नहीं हूं’
जाब विधान सभा चुनाव 2022 के पूर्व कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर बगावती तेवर दिखाए हैं। पंजाब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ नवजोत ने मोर्चा खोल दिया है। तीखे तेवर के साथ सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर पर तीखा वार किया है।सिद्धू ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कैप्टन पर निशाना साधते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह हर दिन झूठ बोलते हैं। नवजोत ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा मेरे राजनीतिक करियर का मकसद सिस्टम में बदलाव लाना हैं।
सिद्धू ने खुलासा किया कि जब पोल रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुझसे 60 बार मुलाकात की थी तब मैंने कांग्रेस ज्वाइन की थी। मैंने पंजाब ज्वाइन करते ही कह दिया था कि मेरा झुकाव पंजाब की ओर है। मैंने 56 विधानसभा सीटों पर प्रचार किया। अकाली-बीजेपी की सरकार ने 10 सालों में रेत की नीलामी से सिर्फ 10 करोड़ रुपये ही जमा किए। यह पैसा कहां जा रहा है? मैंने उनसे (कांग्रेस सरकार) से कहा कि आप रेत का दाम तय कीजिए और सरकारी दर पर ही बेचिए। लेकिन इस सिस्टम ने ‘न’ कह दिया।’
17 Years- Lok Sabha, Rajya Sabha, MLA, Minister… Just one Motive, to change the system that runs Punjab & Give back the Power of the People to the People. But when the system said No to every attempt for reform, I rejected the system, though it kept offering me Cabinet Berths ! pic.twitter.com/V2LBAjoAXA
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) June 21, 2021
मैं पवित्र वस्तुओं के अपमान के खिलाफ सिस्टम से लड़ा। मैंने विधानसभा में इंसाफ की भीख मांगी और फायरिंग की घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी किया। पिछले छह महीने से इस मामले में सर्वोच्च प्राथमिकता पर सिस्टम कार्रवाई करना चाहता है। लेकिन जब आपके ऊपर खतरा होता है तभी आप इस पर ध्यान देते हैं। पिछले चार साल से आप सो रहे थे क्या?
सिद्धू ने ये भी कहा कि जब सिस्टम ने खुद को बदलने से इनकार कर दिया, तो मैंने सिस्टम ठुकरा दिया। सिद्धू ने एक ट्वीट किया और लिखा 17 साल से मैं लोकसभा, राज्यसभा, विधायक, मंत्री के पद पररहा लेकिन एक ही मकसद रहा, कि पंजाब का जो सिस्टम है वो बदलूं और लोगों के हाथ में ताकत वापस दूं। मैंने हर सिस्टम के रिफार्म की कोशिश को ही नकार दिया, तो मैंने सिस्टम को ही ठुकरा दिया। चाहे मुझे कैबिनेट के लिए क्यों न ऑफर आते रहें हो।
ये भी पढ़ें-दिल्ली के उद्योग नगर की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 5-6 लोगों के लापता होने की खबर