NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
भारतीय नौसेना के लिए ग्यारह गोलाबारूद/ टारपीडो/ मिसाइल बार्ज के अधिग्रहण के लिए मेसर्स सूर्यदीप्तप्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, ठाणे के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर

दिनांक 05 मार्च 2021 को मेसर्स सूर्यदीप्त प्रोजेक्ट्सप्राइवेट लिमिटेड, ठाणे, जो एक एमएसएमई है, के साथ ग्यारह गोला बारूद/टारपीडो/ मिसाइल (एसीटीसीएम) बार्ज के निर्माण और वितरण के लिए एक अनुबंधकिया गया है ।

दिनांक 22 मई से नौकाओं की डिलीवरी शुरू होनी है । गोलाबारूद कम टारपीडो कम मिसाइल बार्ज को भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगाताकि गोला-बारूद, टारपीडो और मिसाइल आदि को तैयार करने/उतारने के लिए मिशनकी जरूरतों को पूरा किया जा सके ।

इन नौकाओं का निर्माण भारतीय जहाजरानीरजिस्टर (आईआरएस) के वर्गीकरण नियमों के तहत किया जाएगा । यह परियोजना भारतसरकार की आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया पहल के लिए एक और मील का पत्थर है।