न्यूयोर्क में सिखों पर हमला, पगड़ी भी उतरवाई, 10 दिन बाद यह दूसरी घटना

अमेरिका के न्यूयॉर्क में रिचमंड हिल के पास 2 सिख युवकों पर हमले का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने बताया है कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर हेट क्राइम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ हमलावार आए और सड़क पर चलते दो सिख युवकों पर डंडे से हमला कर दिया और फिर उनकी पगड़ी भी उतार दी। घटना के बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी भाग निकले। मौके पर सिख संगठन से जुड़े लोकल लीडर भी पहुंचे और उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारे लगाए।

आपको बता दें कि न्यूयॉर्क असेंबली में पहली सिख महिला मेंबर जेनिफर राजकुमार ने ट्वीट कर कहा कि “यह अलार्मिंग सिचुएशन है। अमेरिका में सिख कम्युनिटी के खिलाफ हेट क्राइम के केस बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा रिचमंड हिल इलाके में ही 10 दिन पहले इस तरह की घटना हुई थी, फिर भी पुलिस सतर्क नहीं हुई।“

न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने भी ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि “अपराधियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। अगर आम लोगों के पास कोई भी जानकारी हो, तो उसे पुलिस से शेयर करें। दोषियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।“ इंडियन एम्बेंसी ने घटना को लेकर न्यूयॉर्क पुलिस और लोकल अथॉरिटी से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।