सीतारमण ने जारी की उन सामानों की सूची जिन्हें खुला बेचने पर मिलेगी जीएसटी से छूट

पहले से पैक किए गए व लेबल वाले खाद्य पदार्थों पर 5% जीएसटी लगने से उनकी कीमतें बढ़ने को लेकर आलोचना के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उन सामानों की सूची जारी की है जिन्हें खुला बेचने पर जीएसटी से छूट मिलेगी। सूची में दाल, गेंहू, चावल, आटा, सूजी, बेसन, लस्सी और दही जैसे खाद्य पदार्थ शामिल हैं।

जिन समानों को खुला बेचे जाने पर जीएसटी से छूट दी गई है वो हैं –

1. दाल
2. गेहू्ं
3. राई
4. ओट्स
5. मक्का
6. चावल
7. आटा
8. सूजी
9. बेसन
10. मुरमुरे
11. दही/लस्सी

सीतारमण ने कहा कि जीएसटी परिषद ने हाल ही में अपनी 47 वीं बैठक में दाल, अनाज, आटा, आदि जैसे विशिष्ट खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाने के दृष्टिकोण पर पुनर्विचार करने की सिफारिश की थी। उन्होंने कहा, “इस बारे में बहुत सी गलतफहमियां फैलाई गई हैं।” 

वित्त मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन खाद्य पदार्थों पर से जीएसटी हटाने का फैसला किसी एक व्यक्ति ने नहीं, बल्कि पूरे जीएसटी परिषद ने एक प्रक्रिया के तहत लिया है।

जीएसटी परिषद ने चंडीगढ़ में 28-29 जून, 2022 को हुई 47वीं बैठक में प्रीपैकेज्ड अनाज, दाल, आटा, छाछ, दही और पनीर को 5 फीसदी जीएसटी टैक्स स्लैब के दायरे में लाने का फैसला किया था, जो 18 जुलाई से देशभर में लागू हो गया है। पहले ये सभी वस्तुएं जीएसटी के दायरे से बाहर थीं।