NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
थप्पड़ खाओ और सुंदर बन जाओ, अजीब नुस्खा है ना?

आजकल बाजार में सुंदरता बढ़ाने के हजारों आइटम मौजूद हैं। लोग सुंदर होने के लिए ना जाने क्या क्या करते हैं । दरअसल मार्केट में भी सौंदर्य बढ़ाने के खूब सारे प्रोडक्ट उपलब्ध है और लोग उसका धड़ले से प्रयोग करते हैं। सौंदर्य प्रोडक्ट का प्रचार भी टेलीविजन पर देखने को बहुत आसानी से मिल जाता है। लेकिन आज हम आपको सुंदरता बढ़ाने के एक ऐसे उपाय के बारे में बताएंगे, जिसे आप सुनकर शायद हैरान हो जाएं। ये उपाय 50 थप्पड़ वाली एक ऐसी थेरेपी है जो आपको सुंदर बना सकती है।

50 थप्पड़ खाने वाली इस थेरेपी को ‘स्लैप थेरेपी’ कहते हैं, जिसे काफी सालों से लोग इस्तेमाल करते चले आ रहे हैं। बताया जाता है कि ये अजीबोगरीब थेरेपी साउथ कोरिया में सबसे ज्यादा मशहूर है और सैकड़ों महिलाएं इसका रोज की जिंदगी में इस्तेमाल करती है। वैसे कमाल है ना क्योंकि हमारे यहां तो एक थप्पड़ में ही मूवी बन जाती है।
साउथ कोरिया की महिलाओं का मानना है कि इस थेरेपी से चेहरे पर निखार आ जाता और उनकी स्किन पहले से ज्यादा खूबसूरत हो जाती है। हालांकि ये थप्पड़ उतने जोर से नहीं लगाए जाते बल्कि गालों पर हल्के हाथों से स्लैपिंग की जाती है।

बताया जाता है कि गालों पर हल्के थप्पड़ लगाने से चेहरे के हर हिस्से में खून का बहाव तेज हो जाता है और ब्लड-सर्कुलेशन बढ़ने से स्किन ग्लो करने लगती है। इसके साथ ही इस थेरेपी को एंटी एजिंग भी माना जाता है। इससे उम्र के साथ चेहरे पर आने वाली झुर्रियां कंट्रोल करने में मदद मिलती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कोरिया और चीन की महिलाएं बचपन से ही इस थेरेपी को इस्तेमाल करती हैं। सिर्फ महिलाएं ही नहीं यहां के कई पुरुष भी ‘स्लैप थेरेपी’ के फैन बन चुके हैं और इसका रोज इस्तेमाल करते हैं।