Breaking News
वायनाड में भी राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ाएंगी स्मृति ईरानी, 3 मई को करेंगी दौरा

राहुल गांधी को उनके गढ़ अमेठी में चुनाव हराने के बाद अब ऐसा लगता है कि अब वायनाड में भी स्मृति ईरानी राहुल गांधी के लिए मुश्किल बड़ा सकती है। इसी कड़ी में राजनीतिक गलियारों में उनके एक ट्वीट ने चर्चाओं का दौर शुरू कर दिया है। वह 3 मई को वायनाड का दौरा करेंगी। इस दौरान वह वहां पर लोगों से मिलेंगी और उनसे विकास कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी लेंगी।

दरअसल, तीन मई को केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी वायनाड का दौरा करेंगी। सोमवार को उन्होंने इस बारे में खुद एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘नमस्ते वायनाड! मैं जल्द ही जिले के विकास से संबंधित बैठकों और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए वहां रहूंगी। कल मिलते हैं।’

दिलचस्प बात यह है कि स्मृति ईरानी ने यह ट्वीट मलयालम में लिखा है। इससे पहले स्मृति ईरानी के इस दौरे का जिक्र वायनाड भाजपा के आधिकारिक हैंडल से भी किया गया था। इसे रीट्वीट करते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा था कि इस दौरे को लेकर वे बहुत उत्साहित हैं।

बता दें कि स्मृति ईरानी की वायनाड दौरे को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए सीधी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है, 2019 में स्मृति ईरानी के हाथों अमेठी लोकसभा क्षेत्र से राहुल गांधी को ऐतिहासिक हार मिली थी। दरअसल इस सीट पर हमेशा से गांधी परिवार का दबदबा रहा था।