चलती ट्रेन के स्लीपर डिब्बे में केरल में दिखा सांप, ट्रेन को रोक कर ली गई तलाशी

केरल के कोझिकोड रेलवे स्टेशन से तिरुवनंतपुरम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस के खुलते ही ट्रेन के एक स्लीपर डिब्बे में बुधवार को एक सांप दिखा। घटना के बाद ट्रेन को तिरूर स्टेशन के पास करीब 2-घंटे तक रोककर डिब्बे की तलाशी ली गई।

सांप होने की बात सुनते ही यात्रियों के बीच सनसनी फैल गई। इसे निकालने के लिए रास्ते में एक घंटे से अधिक समय तक ट्रेन रोकनी पड़ी अच्छी तरह खोजबीन हुई लेकिन सांप नहीं मिला।

यात्री ने सांप की तस्वीर भी खींची थी। हालांकि, काफी तलाशी के बाद भी सांप का पता नहीं चल सका।

रेलवे के सूत्रों ने बताया कि बुधवार रात ट्रेन में सांप देखने के बाद भयभीत यात्रियों ने TTE को इस बारे में सूचित किया।

उन्होंने बताया कि तिरुर स्टेशन से खुलने के थोड़ी ही देर बाद ट्रेन के एस 5 कोच में लोअर बर्थ के नीचे रखे सामानों के बीच सांप को देखा गया है। ट्रेन में जैसे ही बात फैली यात्रियों के बीच भय का माहौल बन गया।

जैसे ही यह बात कोझीकोड रेलवे स्टेशन के अधिकारियों के पास पहुंची उन्होंने वन विभाग के एक्सपर्ट की टीम का इंतजाम किया।