तो इस वजह से राहुल गांधी ने पीएम मोदी की तुलना कर दी वेंटिलेटर…
देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। इस दौरान कई मुश्किलों का सामना कर रहा है। ऐसे में देश के सामने अस्पतालों की बदहाल स्थिति जनता के सामने उजागर हुई है। पीएम केयर फंड के तहत राज्यों को वेंटिलेटर्स दिए थे, लेकिन जारी किए गए वेंटिलेटर्स में गड़बड़ियां थीं, जिसके बाद वो सिर्फ सफेद हाथी के तौर पर अस्पताल में जगह घेर रहे हैं, जिसको लेकर विपक्ष लगातार केंद्र व राज्य सरकारों पर हमला बोल रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को आड़े हाथ लिया है।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘’PMCares के वेंटिलेटर और स्वयं PM में कई समानताएं हैं। दोनों का हद से ज़्यादा झूठा प्रचार, दोनों ही अपना काम करने में फ़ेल और ज़रूरत के समय दोनों को ढूंढना मुश्किल है।’’ इससे पहले रविवार को राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री की आलोचना करने वाले पोस्टर कथित तौर पर लगाने को लेकर कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की रविवार को निंदा की। इसके साथ ही, सरकार को चुनौती दी कि वह कोविड-19 के टीकों के निर्यात पर सवाल उठाने को लेकर उन्हें गिरफ्तार करे।
PMCares के वेंटिलेटर और स्वयं PM में कई समानताएँ हैं-
– दोनों का हद से ज़्यादा झूठा प्रचार
– दोनों ही अपना काम करने में फ़ेल
– ज़रूरत के समय, दोनों को ढूँढना मुश्किल।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 17, 2021
मालूम हो कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने ट्विटर पर अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीरें ऐसे पोस्टरों से बदल दीं जिसमें सवाल किया गया है कि कोविड के टीके विदेश क्यों भेजे गए। और हमारे देश के बच्चे के लिए टीके नहीं है। विपक्षी दल ने कहा कि अगर लोगों को टीके, दवाएं और ऑक्सीजन नहीं मिली तो प्रधानमंत्री से कड़े सवाल पूछे जाएंगे।