अब तक देश में 20 करोड़ से ज्यादा दी गई कोरोना वैक्सीन की डोज
कोरोना महामारी का सबसे मजबूत और भरोसेमंद हथियार वैक्सीन है। जो भारत मे अब तक 20 करोड़ 54 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश मे 20,54,51,902 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं जिनमें पहली और दूसरी डोज शामिल हैं। वहीं केंद्र सरकार द्वारा अब तक 45 साल से अधिक आयु के 14.85 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी गई है। 18-44 साल के बीच के लोगों को अब तक 1,51,52,040 करोड़ डोज़ दी जा चुकी हैं:
➡️ India crosses 20 Crore Cumulative #COVID19 Vaccination Coverage in 130 days.
➡️ After the USA, India is the 2nd country to achieve this mark.https://t.co/VHo4RvqA8E pic.twitter.com/R7VkRGJa3J
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) May 26, 2021
जानकारी के मुताबिक़ बता दें कि, टीकाकरण अभियान के 132वें दिन यानी 27 मई को, कुल 26,58,218 वैक्सीन की डोज दी गई। अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक शाम 7 बजे तक 24,81,196 लोगों को पहली डोज और 1,77,022 लोगों को दूसरी डोज दी गई।
भारत मे 27 मई शाम 7 बजे तक 20,54,51,902 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल हैं। अब तक 98,27,025 हेल्थकेयर और 1,53,39,068 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 67,47,730 हेल्थकेयर और 84,19,860 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
इसके अलावा 45 से 60 साल की उम्र के 6,35,32,545 लोगों को पहली और 1,02,15,474 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। वहीं 18 से 44 साल के 1,51,52,040 लोगों को पहली वैक्सीन डोज मिल चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक भारत में 60 साल से ज्यादा उम्र की आबादी के 42 फीसदी से अधिक को कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम पहली डोज मिली है। इसी तरह, 45 साल से ज्यादा उम्र के 34 प्रतिशत से अधिक आबादी को अब तक भारत में कोरोना वैक्सीन की कम से कम पहली डोज मिल चुकी है।