कोरोना के ये नए मामले देश के लिए चिंता का विषय
दिल्ली: कोरोना ने लोगों के सामान्य जीवन में उथल पुथल मचा रखी है। कोरोना की तीन लहर के बाद अब चौथी लहर के आने की संभावना जताई जा रही है। दिन प्रतिदिन कोरोना के बढ़ते मामले लोगों के लिए एक बार फिर चिंता का विषय बन गए हैं। राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1607 रिकॉर्ड की गई है ।बता दें कि यह इस बार का अभी तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा दर्ज किया गया है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में दो लोगों की मौत भी हो गई है। इस साल कुल 26,174 मरीजों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है। यह आंकड़ा 4 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
????? ?????https://t.co/wQJRqmz6Xf pic.twitter.com/dVXgg6qkLC
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 30, 2022
दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमित मरीजों में से रिकवर्ड/डिस्चार्ज/माइग्रेट करने वालों की संख्या 1246 रिकॉर्ड हुई। दैनिक मरीजों की संक्रमण दर भी बढ़कर अब 5.28 रिकॉर्ड की गई है। इसके बाद अब दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 5609 हो गया है। शुक्रवार को कुल 30459 लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें 1607 पॉजिटिव पाए गए।
कल की तुलना में आज 311 मरीज मिले ज्यादा
शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के कुल 3377 नए मामले आए थे। कल की तुलना में आज 311 मरीज ज्यादा मिले हैं। जो मामले की गंभीरता को बता रहे हैं। शुक्रवार की तुलना में शनिवार को सक्रिय मरीजों की संख्या में 883 की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, शुक्रवार की 60 मौतों की तुलना में शनिवार को मौत का आंकड़ा 50 रहा है।