साल 2021 में पड़ेंगे चार ग्रहण, क्या भारत में भी रहेगा प्रभाव

नया साल शुरू होते ही व्रत और त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो गया हैं। इसके साथ ही नए साल में चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण भी लगेंगे ।

कैसे लगता है सूर्य ग्रहण:

भौतिक विज्ञान के अनुसार, जब चंद्रमा सूर्य व पृथ्वी के बीच में आ जाता है और सूर्य का बिम्ब चन्द्रमा के पीछे कुछ समय के लिए ढक जाता है तो इस घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है।

कैसे लगता है चंद्र ग्रहण:

चंद्रग्रहण उस खगोलीय स्थिति को कहते है जब चंद्रमा पृथ्वी के ठीक पीछे उसकी प्रच्छाया में आ जाता है। ऐसा तभी हो सकता है जब सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा इस क्रम में लगभग एक सीधी रेखा में अवस्थित हों। इस ज्यामितीय प्रतिबंध के कारण चंद्रग्रहण केवल पूर्णिमा को घटित हो सकता है।

2021: कब-कब लगेगा कौन सा ग्रहण और कहां दिखेगा

  • भारत में दिखेगा एक पूर्ण चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण
  • 26 मई को लगने वाले है 2021 का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण
  • 5 जून को दूसरा चंद्रग्रहण, जो भारत में दिखाई नहीं देगा
  • 10 जून को लगेगा पहला सूर्य ग्रहण, होगा साल का पहला वलयाकार सूर्यग्रहण, वो देश में नहीं दिखेगा
  • 19 नवंबर को लगेगा आंशिक चंद्रग्रहण, वो होगा साल का तीसरा ग्रहण
  • चार दिसंबर को लगेगा साल का दूसरा सूर्यग्रहण,
  • साल का चौथा ग्रहण और अंतिम चंद्रग्रहण 30 नवंबर को पड़ेगा
  • Ankit Anand

    कोविशील्ड और कोवैक्सीन के इस्तेमाल पर DCGI की मुहर