सुबह 10.30 बजे की की गुड मॉर्निंग के साथ कुछ महत्वपूर्ण खबरे सिर्फ NewsExpress पर

➡लखनऊ- नशे में धुत महिला और साथियों ने किया हंगामा,यूपी महोत्सव में झूला झुलाने को लेकर किया हंगामा,महिला-दो पुरुष साथी जबरन झूलने की कर रहे थे ज़िद,महिला और साथियों ने झूले वालों को बेल्ट से पीटा,पुलिस ने महिला उसके साथियों को हिरासत में लिया,अलीगंज क्षेत्र के यूपी महोत्सव का मामला.

➡लखनऊ- नगर निकाय ओबीसी आरक्षण का मामला,आज OBC आरक्षण पर आएगा HC का निर्णय,हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच आज सुनाएगी फैसला,24 दिसंबर की सुनवाई जजमेंट रखा था रिजर्व,आज HC की लखनऊ बेंच सुना सकती है फैसला,सभी राजनैतिक दलों को फैसले का इंतजार.

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिया आदेश,यूपी के सभी अस्पतालों में आज होगी मॉकड्रिल,कोरोना को लेकर सभी अस्पतालों में मॉकड्रिल,आज सुबह 10 बजे सभी अस्पतालों में मॉकड्रिल,सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में मॉकड्रिल,कोविड संबंधी सभी उपकरणों की आज होगी जांच.

➡लखनऊ- नए साल से पूर्व देर रात चला चेकिंग अभियान,ब्रेथ एनलाइजर मशीन से चेक किए गए लोग,शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को लगाई फटकार,शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान,डीसीपी पश्चिम ने फोर्स के साथ देर रात की चेकिंग.

➡लखनऊ- बेकरी स्टोर में लगी भीषण आग,कई दुकानें आग की चपेट में आई,सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची,फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर पाया काबू,शॉर्ट सर्किट से आग लगने का है अंदेशा,जानकीपुरम के 60 फुटा रोड की घटना.

➡लखनऊ- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का आज का कार्यक्रम,विभागीय कर्मचारियों, अफसरों को देंगे प्रशस्ति पत्र,सिल्ट-सफाई कार्य में उत्कृष्ट कार्य के लिए करेंगे सम्मानित,डॉ राममनोहर लोहिया परिकल्प भवन में होगा कार्यक्रम.

➡लखनऊ- डिप्टी CM ब्रजेश पाठक आज मॉक ड्रिल में होंगे शामिल,9.30 बजे सिविल अस्पताल में मॉक ड्रिल में होंगे शामिल,10 बजे बलरामपुर अस्पताल में भी शामिल होंगे डिप्टी CM.

➡वाराणसी- पुरानी रंजिश में एक्सीडेंट का मामला आया सामने,पीड़ित को थार गाड़ी से जान से मारने की कोशिश,जान से मारने का दबंग ठेकेदार पर लगा आरोप,बाइक सवार को जान से मारने का लगा आरोप,एक्सीडेंट का वीडियो सीसीटीवी में हुआ कैद,हादसे में तीन लोग हुए है बुरी तरह से घायल,दो लोगों को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती,एक पीड़ित की हालत बनी हुई है काफी गंभीर,शिकायत के बाद भी लीपापोती में जुटी पुलिस,भेलूपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज चौकी की घटना.

➡श्रावस्ती- केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का श्रावस्ती दौरा आज,प्रवास के दौरान दो दिन तक श्रावस्ती में रहेंगे मंत्री,मंत्री के आगमन को लेकर भाजपाइयों ने की बैठक,भिनगा में सरदार पटेल की मूर्ति पर करेंगे माल्यार्पण,लोकसभा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ करेंगे बैठक,जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक,सिरसिया में जनजातीय परिवार के साथ भोजन करेंगे.

➡इटावा- ट्रैक्टर के विवाद में भाइयों में हुई मारपीट,धारदार हथियार से किया गया जानलेवा हमला,पिता पुत्र समेत तीन लोग हुए गंभीर घायल,पिता के भाइयों पर मारपीट का लगाया आरोप,पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा,घायल पुत्र ने 6 लोगों पर हमले का लगाया आरोप,जसवंतनगर थाना क्षेत्र के गांव रम्पुरा की घटना.

➡रायबरेली- रायबरेली में दरोगा की दरियादिली आयी सामने,घायल युवक को खुद की गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल,घायल युवक की दबंगों ने की थी बेरहमी से पिटाई,अस्पताल में अपने कंधों के सहारे करवाया भर्ती,त्रिपुला चौकी पर तैनात है दरोगा वागीश मिश्र,कोतवाली नगर के अहिया रायपुर की घटना.

➡आगरा- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बन्दरों का आतंक,बन्दरों ने महिला मरीजों पर मारा झपट्टा,झपट्टा में बाल बाल बची महिला मरीज,हाथ से सामान छीनकर भागते है बन्दर,सी एच सी में महिला मरीज दहशत में,बाह सी एच सी का बंदरो का आतंक जारी.

➡जालौन- अखिलेश यादव का आज जालौन आगमन,11.30 बजे पर कार से पहुंचेंगे विजय विक्रम रिसोर्ट,सुरेंद्र यादव मौखरी के निधन पर देंगे श्रद्धांजलि,पूर्व जिला पंचायत सदस्य थे सुरेंद्र यादव मौखरी,शोकाकुल परिवार से शोक संवेदना व्यक्त करेंगे.

➡सुल्तानपुर- सुभासपा की महिला हक अधिकार महारैली आज,मंच से लेकर भीड़ तक महिलाओं के हाथों में कमान,राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी रहेंगे मौजूद,दोपहर 1 बजे भेलारा बाग मैदान में महारैली होगी.

➡कानपुर- दो पक्षों की लड़ाई के दौरान गोली चली,गोली लगने से एक पशु की दर्दनाक मौत,एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर की फायरिंग,महाराजपुर थाना प्रभारी,पुलिस बल मौजूद,महाराजपुर क्षेत्र के कुलगांव चौकी की घटना.

➡कन्नौज- दबंग ढाबा संचालक का टेंपो चालक पर किया हमला,चालक के जल्दी खाना मांगने पर जानलेवा हमला,घायल चालक ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार,सदर कोतवाली के सरायमीरा क्षेत्र ढाबे की घटना.

➡कौशाम्बी- कोविड सर्टिफिकेट पर बेचा जा रहा बंद मक्खन,स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही सामने,सर्टिफिकेट में बंद मक्खन बेचने की फोटो वायरल,मंझनपुर के सिराथू रोड का मामला.

➡झांसी- ठंड को लेकर छात्रों के स्कूल का समय बदला,शीतलहर देखते हुए जिलाधिकारी ने बदला समय,1 से 8 तक के छात्रों का समय बदला बदला,सुबह 10 बजे 3 बजे तक खुलेंगे विद्यालय.

➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया सम्मानित,महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम का किया सम्मान,महिला टीम को BCCI चैंपियन जीतने की दी बधाई,गर्व का विषय है उत्तराखण्ड का नाम रोशन हो रहा है-CM,PM ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ बढ़ावा दे रहे हैं-CM धामी,महिलाओं का नौकारियों में 30% आरक्षण पास-सीएम,नौकरियों में खेल कोटे को पुनः लागू करने का निर्णय-CM

➡कोटद्वार- रिश्तों को तार तार करने वाली खबर आई सामने,दरिंदे ने अपनी मां को ही बनाया हवस का शिकार,मानसिक रूप सें बीमार युवक ने मां को बनाया शिकार,विरोध करने पर मारपीट,जान से मारने की धमकी दी,पीड़ित महिला की पुत्री ने SSP पौड़ी को सूचना दी,मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र सेलाकुई में इलाज चल रहा है,SSP ने प्रभारी निरीक्षक को कार्रवाई के दिए निर्देश,पौड़ी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल.