NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली में 20 अप्रैल को डीडीएमए की बैठक में कुछ प्रतिबंधों का हो सकता है ऐलान

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले एक हफ्ते से लेकर अब तक कोरोना के मामले 150 से बढ़कर 300 ज्यादा हो गए हैं। इस हिसाब से दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार एक सप्ताह में दोगुना हो गई है। इस बीच दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना से संक्रमित 325 नए मरीज मिले, लेकिन राहत की कोरोना से संक्रमित किसी व्यक्ति की मौत का मामला सामने लहीं आया।

वहीं बढ़ते मामलों को देखते हुए देश कि राजधानी दिल्ली में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) अगले सप्ताह 20 अप्रैल को बैठक करेगी। इस बैठक में दिल्ली मे कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उपायों और मास्क न लगाने पर जुर्माने को लेकर चर्चा हो सकती हैं।

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 20 अप्रैल को होने वाली दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में कोरोना के बढ़ते ममलों को देकते हुए कुछ अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। उपराज्यपाल की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में मौजूदा कोविड की स्थिति पर चर्चा होगी। बैठक में जरूरत के लिए उपयुक्त कदम उठाने का निर्णय भी लिया जाएगा।

बताया जा रहा है डीडीएमए कि इस बैठक में मास्क अनिवार्य रूप से लगाने को लेकर भी फैसला लिया जा सकता और बाजार/मार्केट में मास्क हो सकता है अनिवार्य। माल, सिनेमा हाल में भी बढ़ सकती है सख्ती। मेट्रो में भी सफर के दौरान मास्क को किया जा सकता है अनिवार्य। दफ्तरों में भी मास्क लगाने को कहा जा सकता है।

आपको बता दें कि दिल्ली में लगातार तीसरे दिन भी कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई। वहीं, संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत से घटकर 2.39 प्रतिशत पर आ गई। बृहस्पतिवार को कोरोना के 325 नए मामले सामने आए। वहीं देश के सात राज्य और 734 जिलों में से 29 ऐसे हैं, जहां वीकली पॉजिटिविटी रेट 5% से ज्यादा है। यह WHO के मुताबिक इस पॉजिटिविटी रेट को काफी ज्यादा माना जाता है।