सोनाली फोगाट ने ‘बिजली गिरेगी’ सॉन्ग पर किया डांस

हरियाणवी सेलिब्रेटी बीजेपी नेता सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं। बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट राज चुकी सोनाली फोगाट ने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में उन्हें ‘बिजली गिरेगी’ सॉन्ग पर डांस करते देखा जा सकता है।

इनका यह वीडियो जम कर वायरल हो रहा है। इनके प्रशंसकों को इनका यह डांस शानदार लगा है। ‘बिजली गिरेगी’ गाना एक पुराना गाना है जिस पर उन्होंने डांस किया है। इस वीडियो में उन्होंने सफ़ेद रंग की शर्ट और पैंट पहनी हुई है। उनका अंदाज बिलकुल पुरानी अभिनेत्रीयों जैसा लग रहा है।

https://www.instagram.com/reel/CR4db2bne75/?utm_source=ig_web_copy_लिंक

इनके इस वीडियो को देखकर इनके प्रशंसकों ने इनकी इस वीडियो पर खूब तारीफ़ की। उनके एक प्रशंसक ने लिखा है ‘बिजली कहां गिरने वाली है मेम, अपने डांस से तो आप यही पर गिरा रही हैं’, वहीं दूसरे प्रशंसक ने लिखा है शानदार डांस मेम।’ इस वीडियो पर 16 हज़ार से ज्यादा व्यूज आ चुके है।

बता दें कि, सोनाली फोगाट को बिग बॉस 14 के बाद खूब लोकप्रियता मिली थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो खूब वायरल होने लगे।