NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
18 लाख के सोफे पर जूते पहनकर चढ़ गईं सोनम कपूर तो पति का आया ऐसा रिएक्शन

सोनम कपूर इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती है। हाल ही में उन्होंने अपना एक फोटशूट कराया है। जिसमे वे सोफे पर जूते पहने दिख रही हैं। इसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। इसमें सोनम कपूर के लंदन वाले घर का इंटीरियर दिखाया गया है। सूत्रों से जानकारी के मुताबिक, उनके सोफे की कीम 18 लाख रुपये है।

सोनम का यह फोटोशूट ‘आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट इंडिया’ के लेटेस्ट एडिशन के लिए हुआ है।

तस्वीर में देखा जा सकता है कि सोनम पर्पल ड्रेस के साथ ब्लैक बूट्स पहने हैं। वह कमर पर हाथ रखकर सोफे पर खड़ी हैं। इस थ्रीसीटर काउच की कीमत करीब 18 लाख है। सोनम के इस शूट पर कई लोगों ने कॉमेंट्स किए हैं। लेकिन उनके पति आनंद आहूजा के कॉमेंट ने सबक ध्यान खींचा।

https://www.instagram.com/p/CTY8SN4qG-i/?utm_source=ig_web_copy_link

सोनम के फोटो पर उनके पति आनंद आहूजा ने लिखा है, अब जब भी मैं इस काउच पर बैठूंगा, यह फोटो हमेशा मेरे दिमाग में आएगी। इस पर सोनम ने जवाब दे कर कहा, हाहाहा, सॉरी मैं नए काउच पर खड़ी हो गई।

उन्होंने अपनी तस्वीर के शीर्षक में लिखा, “पहले मैं अपने घर और ऑफिस को दिखाने में नर्वस थी। लेकिन फिर मुझे अहसास हुआ कि मैं काबिल लोगों के साथ हूं। अब मैं हमारे घर की इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करके एक्साइटेड हूं, इनको खूबसूरती से दिखाया गया है।”

बता दें, सोनम शादी के बाद पहली बार इंडिया आई है। वे अभी फिलहाल अपने माता-पिता के घर पर ही हैं। बीते दिनों पता चला कि उनके पति आनंद मुंबई में घर की तलाश कर रहे हैं।