सोनम कपूर का सवाल, “इंडिया में कब लगेगी वैक्सीन”- ट्रोल तो होना ही था

भारत तेजी से कोरोना से निजात पाता जा रहा है। लगभग एक साल तक तबाही मचाने के बाद, कुछ राज्यों को छोड़कर कोरोना नियंत्रित है। करोड़ो लोगों को भारत के टीकाकरण योजना का लाभ मिल चूका है और वे टिका लगा चुके हैं। ऐसे में सोनम कपूर के एक सवाल ने ट्रोलर्स को मौका दे दिया उन्हें ट्रोल करने का।

दरअसल सोनम कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लोगों से सवाल पूछते हुए कहा कि कोई मुझे बता सकता है कि भारत में कोरोना का टिका कब लगेगा कब हम अपने पेरेंट्स और ग्रैंड पैरंट्स को टिका दिलवा सकते हैं। बहुत कन्फ्यूजन है!

उनके इस सवाल पर वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई। लोग सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। कुछ यूजर्स ने उन्हें न्यूज़ देखने की सलाह दी तो कुछ ने उन्हें कहा कि आप प्रकाश जावेड़कर का बयान पढ़े।

सोनम को कुछ यूजर्स ने जहाँ पूछा कि क्या आपके फ़ोन में गूगल नहीं हैं, तो कुछ यूजर्स ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि कम से कम इन लोगों को इंडियन वैक्सीन पर विश्वास तो है।


ये भी पढ़े: दिल्ली में नहीं देनी होगी कक्षा 3 से 8 तक के छात्रों को परीक्षाएं – ऐसे मिलेंगे अंक


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter& LinkedIn & WhatsApp