क्या हुआ था जब सोनिया को संजय ले गए टेस्ट ड्राइव पे ? उनके जन्मदिन पर जानिए ख़ास किस्से

आज सोनिया गाँधी अपना 74वां जन्मदिन मना रही है। इटली में जन्म लेने वाली सोनिया को इंदिरा गाँधी की बड़ी बहु बनने का सौभाग्य मिला था।
आज हम उनके जीवन से जुड़े कुछ खास किस्से आप से बाँटने जा रहे हैं।

जब संजय ले गए सोनिया को टेस्ट ड्राइव कराने

संजय गाँधी रफ़्तार के कितने शौकीन थे, ये हम सभी जानते हैं। उन्होंने भारत में अपनी कार कंपनी बनाई और उस कंपनी द्वारा निर्मित पहली कार से अपने बड़े भाई की पत्नी यानी कि सोनिया गाँधी को टेस्ट ड्राइव कराने ले गए। वो कार बिलकुल डब्बे जैसी थी। कार के दरबाजे तक बंद नहीं हो रहे थे। ज्यों – ज्यों रफ़्तार बढ़ती गई कार के अंदर की गर्मी बढ़ गई। इस टेस्ट ड्राइव के बाद तो सोनिया के होश उड़ गए थे, वो बेहद डर गई थी। जब राजीव को इस बात का पता चला तो वे बेहद नाराज़ हुए।

कैसे मिले थे सोनिया – राजीव

राजीव गाँधी और सोनिया गाँधी की मुलाकात कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में हुई थी। सोनिया को देखते ही राजीव उनके प्यार में गिरफ्तार हो गए। सोनिया शुरुआत में ये बात नहीं जानती थी कि राजीव इतने बड़े परिवार से आते हैं। चूँकि सोनिया को राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं थी, इसलिए राजीव ने ये बात बहुत दिनों तक उनसे छुपा के रखा।

विदेश में पली बढ़ी सोनिया जब पहली बार इंदिरा गाँधी से मिली थी उनके पैर कांप रहे थे। मालूम हो कि जब सोनिया इंदिरा से पहली बार मिली थी तो उन्होंने साड़ी पहन रखा था।

सोनिया जब पहली बार भारत आईं तो यहां देश में जून-जुलाई का महीना चल रहा था और दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही थी. इससे सोनिया गांधी बेहद परेशान हो गईं क्योंकि उन्हें गर्मी झेलने की आदत नहीं थी. गर्मी के मौसम में राजीव गांधी अक्सर अपने सारे काम निपटाकर शाम को सोनिया को लेकर दिल्ली में घूमने निकल जाते. इंडिया गेट पर आइसक्रीम खाते इस जोड़ी का फोटो खूब चर्चित है.