NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Corona से Sonia Gandhi की हालत बिगड़ी, दिल्ली के गंगा राम में भर्ती

काग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोरोना के चलते दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्हें 2 जून को कोरोना हुआ था, जिसके बाद से उनकी तबियत लगातार बिगड़ रही थी। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जिसकी जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि अभी उन्हें अस्पताल में निगरानी के लिए रखा जाएगा।

बता दें कि सोनिया गांधी को कोरोना होने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी इसकी चपेट में आ गई थीं। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी।

ज्ञात हो कि नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय ने 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए नया समन जारी किया है। वहीं राहुल गांधी को ईडी ने 13 जून को पेश होने के लिए कहा है। ईडी मनी लांड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत दोनों से पूछताछ करेगी।

जानकारी के लिए बता दें कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से एसोसिएटेड पत्रिकाओं के 90.25 करोड़ अवैध रूप से वसूले हैं।