NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सोनिया-राहुल ने संसद परिसर में किया किसानों के मुद्दे पर प्रदर्शन, जानिए क्या है पूरी खबर

आज से राजसभा और लोकसभा दोनों सदनों में संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। सत्र शुरू होते ही सदन में कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी।

वहीं कांग्रेस सांसदों ने कार्यवाही शुरू होने से पहले ससंद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने तीनों कृषि कानूनों को तत्काल निरस्त करने और MSP की कानूनी गारंटी देने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और नारे भी लगाए।

कांग्रेस के प्रदर्शन को दिखाते हुए प्रताप सिंह बाजवा और मनीष तिवारी ने मीडिया से बातचीत की। इस बातचीत में मनीष तिवारी और बाजवा दोनों ने बोला है कि संसद की कार्यवाही नहीं चलेगी। वहीं बीजेपी का कहना है कि किसानों के मुद्दे पर विपक्ष राजनीति न करे, सरकार हमेशा से किसानों के साथ रही है। बीजेपी सांसद हरनाथ यादव ने कहा, राहुल गांधी और उनकी पार्टी सिर्फ राजनीति कर रही है।

वहीं सभी विपक्षी दलों ने कई मुद्दों पर रणनीति तय की कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने आज सत्र के शुरू होने से पहले बैठक की जिसमें उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक सहित कई मुद्दों को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई।

शीतकालीन सत्र की बैठक में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले, नेशनल कांफ्रेंस के हसनैन मसूदी, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के एनके प्रेमचंद्रन और कुछ अन्य नेता शामिल हुए है।